नरेश शर्मा ने छोड़ा आप का साथ, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने प्रेस क्लब सभागार में पार्टी से इस्तीफा देते हुए पार्टी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 2022 में अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन अब उन्हें लगता है कि उन्होंने यह कदम उठाकर बड़ी गलती की थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने पहले जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, आज उन्हीं के साथ गठबंधन कर लिया है। उन्होंने केजरीवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह उन्हीं सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं, जिनका विरोध पहले किया करते थे।
इसके साथ ही, उन्होंने दिल्ली में शराब नीति को लेकर भी आप की आलोचना की। उनका कहना है कि पार्टी ने दिल्ली की हर गली में शराब की दुकानें खुलवाईं और इस नीति में कथित घोटाले के चलते मनीष सिसोदिया जैसे नेता जेल भी गए। पूर्व नेता ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में पार्टी संगठन कमजोर है और स्थानीय नेतृत्व की अनदेखी की गई है। इस्तीफे के साथ ही उन्होंने पार्टी से अपने सभी संबंध तोड़ लिए हैं।