किशोरियो को आगे बढ़ाना लक्ष्य --मंजू बालियान

हरिद्वार...
विश्व हिन्दु परिषद मे  कार्यरत मंजू बालियान एवं सौरव सक्सेना द्वारा वर्तमान मै अच्छे कार्यो पर पूरी मेहनत से जोर दिया जा रहा है। किशोरियो को आगे बढ़ाने के  साथ साथ दोनो अपने नैतिक कर्तव्यों को करना नही भूलते। मंजू बालियान एवं सौरव सक्सेना  आजकल सीनियर सिटीजन एवं किशोरियो की समस्यो को दूर करने का अपने स्तर  से पूरा प्रयास कर रहे हैँ। ये कहते है विश्व हिन्दु परिषद से जुड़कर हमारा काम  आसान होगया है। क्यूंकि इसमे प्रत्येक व्यक्ति ओर महिलाएं पूरी लगन एवं स्वेछा से समाज सेवा मै उतरी है। मंजू बालियान एवं सौरव द्वारा चिदानंद कुष्ठ आश्रम जाकर वहा  की समस्या जानने का प्रयास किया जिसे उनके द्वारा जल्दी ही दूर किया जायेगा।  इसके साथ ही मंजू एवं सौरव द्वारा कृष्ठ आश्रम मै कपड़े दान किये इससे पहले भी कोरोना  मै भंडारे की व्यवथा भी की गयी थी । मंजू ओर सौरव प्रत्येक रविवार को गूगाल  मंदिर ज्वलापुर मै किशोरियो को आगे बढ़ाने हेतु उनको ट्रैंनिंग देते है। और  समय समय पर बच्चों की कॉउंसलिंग भी करते  हैँ । जिससे भविष्य मै बच्चे  तनाव मुक्त रहकर रोज़गार का साधन प्राप्त कर सके ओर उच्च शिक्षा ग्रहण  करें। उनके साथ अन्य महिलाएं  पिंकी ,मधु, छाया एवं किरण पूरा सहयोग कर रही हैँ। 
समाज द्वारा ऐसे समाज सेवियों को ह्रदय सें नमन।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत