Posts

Showing posts from November, 2024

विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग देहरादून इकाई के द्वारा संस्कार शाला चलाने वाली आचार्य बहनों का प्रशिक्षण संपन्न

Image
हरिद्वार.....विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग देहरादून इकाई के द्वारा संस्कार शाला चलने वाली आचार्य बहनों का प्रशिक्षण वर्ग तुलसी मानस मंदिर बकराल वाला देहरादून में श्री राजा वर्मा सर्व व्यवस्था प्रमुख के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ जिसमें संपूर्ण देहरादून महानगर के 40 बहनों ने भाग लिया महानगर के  रायपुर ,डोभाल वाला, चुक्खू वाला ,साला वाला ,विजय कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, नेहरू नगर ,बकराल वाला, चुक्कू मोहल्ला ,कारगी चौक, पटेल नगर, गोविंदगढ़, चकराता रोड कांवली रोड, प्रेम नगर ,डिफेंस कॉलोनी सेलाकुई आदि स्थानों से बहाने आई जो प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने क्षेत्र में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु संस्कार शालाएं चलायेंगी और अभावग्रस्त बस्तियों के बच्चों को संस्कृत व शिक्षित करेगी और एक अच्छा नागरिक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी काशी से आई श्रीमती सीमा सिंह जी अखिल भारतीय प्रशिक्षण टोली सदस्य एवं संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी जी ने शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया हरिद्वार के जिला टोली सदस्य सौरभ सक्सेना जी का विशेष योगदान रहा प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्था में सर्व व्य...

"मानक मंथन" कार्यक्रम - नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड ऑफ इंडिया पर चर्चा

Image
हरिद्वार.."मानक मंथन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड ऑफ इंडिया के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत श्री सौरभ तिवारी निदेशक एवं प्रमुख भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून  द्वारा अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम के उद्देश्य के परिचय के साथ हुई। श्री सचिन चौधरी, संयुक्त निदेशक, ने इलेक्ट्रिकल उत्पादों की सुरक्षा पर प्रस्तुतीकरण दिया और उपस्थित लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करना क्यों आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान श्री ऋत्विक, संयुक्त निदेशक, इलेक्ट्रो टेक्निकल विभाग, बीआईएस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड ऑफ इंडिया के प्रावधानों और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी से संबंधित मानकों के बारे में जानकारी साझा की। मुख्य अतिथि श्री राजीव शर्मा, चेयरमैन, नगर पालिका हरिद्वार, ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिकल सुरक्षा और मानकों पर जागरूकता बढ़ाना एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियो...

बीएचईएल ने व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए सीआईआई – एग्जिम बैंक पुरस्कार 2024 जीता*

Image
हरिद्वार, 28 नवम्बर: सतत उत्कृष्टता के अपने ट्रैक रिकॉर्ड की पुष्टि करते हुए, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने लगातार दूसरी वर्ष व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित सीआईआई-एक्जिम बैंक पुरस्कार 2024 जीता है। यह पुरस्कार उत्कृष्टता, विविधता और गतिशील व्यावसायिक परिदृश्य के अनुकूल होने की क्षमता के प्रति कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सीआईआई एक्जिम बैंक पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यूरोपीय फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट (EFQM) के उत्कृष्टता मॉडल पर आधारित है। बीएचईएल की हरिद्वार इकाई ने प्रतिष्ठित सीआईआई एक्जिम बैंक पुरस्कार जीता है। इसके साथ ही, भोपाल, हैदराबाद, झाँसी, रानीपेट और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग मैनेजमेंट इकाइयों/प्रभागों को प्लेटिनम सम्मान मिला है। यह पुरस्कार श्री जे.पी. श्रीवास्तव, निदेशक (ई, आर एंड डी) ने कॉर्पोरेट गुणवत्ता और संबंधित प्रभागों की टीमों के साथ 27 नवंबर, 2024 को बेंगलुरु में आयोजित 32वें सीआईआई उत्कृष्टता शिखर सम्मेलन में प्राप्त किए।

प्राचीन श्री अवधूत मंडल आश्रम मे सहारनपुर से आये भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अतुल महेश्वरी का 51वाँ जन्मदिवस संत महापुरुषों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया

Image
हरिद्वार 28 नवंबर 2024  प्राचीन श्री अवधूत मंडल आश्रम मे सहारनपुर से आये  भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री अतुल महेश्वरी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर संत महापुरुषों के बीच पहुंच कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर अपना 51 वां जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर बोलते हुए श्री गंगा भक्ति आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत कमलेशानन्द सरस्वती महाराज ने कहा ऐसे लोग बड़े ही बडभागी होते हैं जो गुरु चरणों में अपना तन मन समर्पित कर सेवा में लीन रहते हैं इतना ही नहीं श्री अतुल महेश्वरी  ने संत महापुरुषों के बीच अपने परिजनों के साथ आकर बड़ी ही सादगी के साथ जन्मदिन मनाया इसके लिए वह साधुवाद के पात्र है भगवान से तथा मां गंगा से प्रार्थना है कि उन्हे दीर्घायु प्रदान करने के साथ-साथ उन पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाये रखें इस अवसर  पर महंत विनोद महाराज महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महंत कृष्णा मुनी महाराज कोतवाल निर्वाण कमल मुनि महाराज देहरादून बाबा रमेशानन्द महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे सभी ने आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर प...

संस्कृत विवि का दीक्षांत समारोह , टॉपरों को राज्यपाल करेंगे गोल्ड मेडल से सम्मानित..

Image
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 29 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। आयोजित दीक्षांत समारोह के अध्यक्ष उत्तराखंड के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) द्वारा टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 22-23 एवं 23-24 के कुल 1347 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। बुधवार को प्रेस वार्ता में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चन्द्र शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 29 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में सत्र 22-23 और 23-24 के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को समारोह के अध्यक्ष उत्तराखंड के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) स्वर्ण पदक देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 22-23 के 1582 और सत्र 23-24 के 1465 (कुल 3047) छ...

संत समाज ने दी ब्रह्मलीन महंत रामरतन दास फौजी बाबा को श्रद्धांजलि .. सनातन धर्म संस्कृति और देश सेवा को समर्पित था ब्रह्मलीन महंत रामरतन दास फौजी बाबा का जीवन-महंत दुर्गादास

Image
हरिद्वार, 27 नवम्बर। भूपतवाला स्थित श्री माता वैष्णव शक्ति भवन के परमाध्यक्ष महंत दुर्गादास महाराज के गुरू ब्रह्मलीन महंत रामरतन दास फ़ौजी बाबा महाराज की पुण्यतिथि पर सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्रीमहंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि महंत रामरतन दास फ़ौजी बाबा महाराज का पूरा जीवन सनातन धर्म संस्कृति और देश सेवा को समर्पित था। त्याग, तपस्या और भक्ति से परिपूर्ण पूज्य गुरूदेव का जीवन सभी को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महंत रामरतन दास फौजी बाबा महाराज ने हमेशा देश, समाज एवं धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए जीवन समर्पित किया। उन्होंने अपने अनुयायियों को सदैव धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाबा हठयोगी ने कहा कि ब्रह्मलीन रामरतन दास फौजी बाबा त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने जीवन पर्यंत देश व समाज की सेवा करते हुए भक्तों व समाज को सत्यता का मार्ग दिखाया। ब्रह्मलीन महंत रामरतन दास फ़ौजी बाबा के जीवन चरित्र से हमें सीख लेनी चाहिए। जीवन में देश प्रेम के साथ साथ ...

श्री अयोध्या धाम भूपतवाला में परम पूज्य गुरुदेव साकेतवासी महामंडलेश्वर श्री रामकुमार दास महाराज की तृतीय पवन पुण्यतिथि..

Image
हरिद्वार 27 नवंबर 2024 को श्री अयोध्या धाम भूपतवाला में परम पूज्य गुरुदेव साकेतवासी महामंडलेश्वर श्री रामकुमार दास  महाराज की तृतीय पवन पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन के अवसर पर एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत 1008 श्री गंगेश्वरानंद  महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव साकेतवासी महामंडलेश्वर रामकुमार दास  महाराज इस पृथ्वी लोक पर तीर्थ के सामान पावन और  मा गंगा के समान पवित्र ज्ञान देने वाले तपोमूर्ति संत थे जो सदैव दिये गये ज्ञान और संस्कारों के रूप में सदैव हम लोग के बीच हमारे स्मृति  पटल पर बने रहेंगे इस पृथ्वी लोक पर पूज्य गुरुदेव ज्ञान का एक अखंड सूर्य थे एक ज्ञान मूर्ति तपो मूर्ति संत के रूप में सदैव याद किये जाते रहेंगे इस अवसर पर बोलते हुए महंत कमलेशानन्द सरस्वती महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो द्वारा जो भी कार्य किये जाते हैं उनमें जगत कल्याण की भावना निहित होती है सतगुरु ज्ञान के दाता होते हैं इस पृथ्वी लोक पर ईश्वर के प्रतिनिधि के ...

*✨स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने किया आह्वान- माननीय प्रधानमंत्री, भारत, श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिले आगामी नोबल शान्ति पुरस्कार**💥भारत के एक अनमोल रत्न माननीय मोदी जी को मिले नोबल शान्ति पुरस्कार**🙏🏻स्वामी चिदानन्द सरस्वती*

Image
ऋषिकेश, 27 नवम्बर। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने आज आह्वान किया कि माननीय प्रधानमंत्री भारत, श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिले आगामी नोबल शान्ति पुरस्कार।  आज 27 नवंबर, 1895 को अल्फ्रेड नोबेल ने पेरिस में स्वीडिश-नॉर्वेजियन क्लब में अपनी तीसरी और आखिरी वसीयत पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके अनुसार उनकी शेष बची संपत्ति का उपयोग उन लोगों को पुरस्कार देने के लिए किया जाना चाहिए, जिन्होंने पिछले वर्ष के दौरान मानव जाति को सबसे बड़ा लाभ पहुंचाया हो।  आज इस विशेष दिवस पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भारत में एक दिव्यात्मा है जो न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिये एक वरदान है। उन्होंने भारत की प्राचीन विधा योग को पूरे विश्व के लिये सुलभ बनाया, ऐसे महापुरूष ऊर्जावान, तपस्वी, यशस्वी, कर्मठ कर्मयोगी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वास्तव में ’नोबेल शांति पुरस्कार’ के हकदार हैं। स्वामी जी ने कहा कि माननीय मोदी जी एक ऐसे व्यक्तित्व है जो बिना थके, बिना रूके, बिना झुके, बिना टूटे गंगा जी के प्रवाह की तरह उनके विचारों, कार्यों...

*बीएचईएल को खावड़ा और नागपुर में + 800 केवी, 6000 मेगावाट खावड़ा-नागपुर एलसीसी एचवीडीसी टर्मिनल स्टेशंस व एसी ट्रांसमिशन सिस्टम्स स्थापित करने का ऑर्डर प्राप्त हुआ*

हरिद्वार, 27 नवम्बर: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी में, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) के प्रोजेक्ट एसपीवी कंपनी की ओर से प्रतिस्पर्धी बोली में खावड़ा KPS2 (गुजरात) और नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच + 800kV, 6000 MW HVDC लिंक की स्थापना के लिए एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है। बीएचईएल को गुजरात के खावड़ा क्षेत्र में संभावित नवीकरणीय ऊर्जा ज़ोन से बिजली की निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ी राष्ट्रीय महत्व की इस प्रतिष्ठित परियोजना के निर्माण में शामिल होने पर गर्व है। इस एचवीडीसी लिंक के 2029 तक स्थापित होने की उम्मीद है, जो 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा से 500 गीगावॉट बिजली प्राप्त करने के राष्ट्रीय मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह परियोजना भारत सरकार की "मेक इन इंडिया" पहल के प्रति बीएचईएल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। इस परियोजना के लिए, अन्य उपकरणों और प्रणालियों के अतिरिक्त, बीएचईएल अपनी भोपाल इकाई से कनवर्टर ट्रांसफार्मरों, शंट रिएक्टरों, फिल्टर बैंक कैपेसिटरों, एमवी स्विचगियरों और इंस...

रक्तदान से बड़ा नहीं कोई दान-सुनील सेठी।

Image
हरिद्वार....हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान- आर के सिंह सी एम ओ हरिद्वार। स्वर्गीय श्री रत्न लाल मेहता की 40 वी पुण्यतिथि पर श्री जी वाटिका पर आशीष मेहता उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का सी एम ओ हरिद्वार आर के सिंह, एवं महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, विशाल गर्ग ने संयुक्त रूप से शुभारंभ कर सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र के साथ तुलसी का पौधा गिफ्ट किया । इस अवसर पर सी एम ओ हरिद्वार आर के सिंह ने कहा कि संसार में असली मानवता यही है कि हम किसी के काम आए और अगर हमारा रक्त किसी की जान बचाने के लिए काम आए थे वो हमारे जीवन का लक्ष्य पूरा हो जाता है जिंदगी में इंसान को जरूर रक्तदान करना चाहिए जिससे किसी की जिंदगी बचाने के लिए उस रक्त का इस्तेमाल किया जा सके इसलिए मानवता के लिए इंसान को जरूर रक्तदान करना चाहिए और ऐसे लगाए जाने वाले शिविर में सहयोग करना चाहिए । महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि यही असली मानवता है कि हम एक दूसरे के काम आ सके रक्तदान से बड़ा दान क्या होगा जो किसी की जिंदगी बचाने के काम आए हर वर्ष ब...

*✨मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय कुम्भ काॅन्क्लेव के दूसरे दिन सनातन पर्व, अखाड़ा, आश्रम और सभ्यता, सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था और स्थिरता पर हुई चर्चा**✨भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान दिवस की शुभकामनाएं**💐संविधान की बातें केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि उन्हें हर व्यक्ति के दिल और दिमाग में भी स्थान मिले**🌸संविधान ही है समाधान**🙏🏻स्वामी चिदानन्द सरस्वती* *☘️26/11 अटैक में शहीद हुये जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि*

Image
ऋषिकेश, 26 नवंबर। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय कुम्भ काॅन्क्लेव के दूसरे दिन भारतीय संविधान की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कहा कि संविधान ही है समाधान। आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का आधार है और इसने हमारे राष्ट्र को एक मजबूत, संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया।  कुम्भ काॅन्क्लेव के दूसरे दिन परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, निदेशक, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, श्री आर एस वर्मा जी, एडवोकेट, श्री अशोक मेहता जी, विधायक श्री दीपक मेहता जी, विधायक श्री देवप्रसाद मौर्य जी, इंडिया थिंक काउंसिल, श्री सौरभ पांडे जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग कर संविधान दिवस के अवसर पर भारत के गरिमामय इतिहास पर चर्चा की।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि संविधान ही है समाधान। हमारे संविधान ने हमें एक मजबूत आधार प्रदान किया है जिस पर हम अपने देश के भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। यह हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देत...

ॐ संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि जानताम्। देवा भागं यथा पूर्वे सञ्जानाना उपासते..... श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज

Image
   हरिद्वार.....मनुष्य जीवन दुर्लभ है, परंतु है क्षणभंगुर मनुष्य जीवन में भगवत प्राप्ति व मोक्ष का परम पुरुषार्थ करना चाहिए। हम सब एक साथ चलें,एक साथ बोलें,हमारे मन एक हों। प्राचीन समय में देवताओं का ऐसा आचरण रहा इसी कारण वे वंदनीय हैं। तुझ में राम मुझ में राम इस धरती के कण-कण में समाये राम फिर जग में कौन पराया जब तुझ में भी राम है और मुझ में भी राम है तो आओ हम सब मिलकर राम मय हो जाये भक्तों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर हरिद्वार के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने उक्त विचार भक्तों के बीच व्यक्त करते हुए सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया

पायलट बाबा को कौन मारना चाहता था,, किसने किया करोड़ों का खेल, एसएसपी ने बनाई जांच कमेटी.

Image
हरिद्वार.....पायलट बाबा की मौत के बाद अब कई सवाल खड़े होने लगे हैं। पायलट बाबा के शि​ष्यों ने गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिसमें पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने और बाबा की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। पूरी जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। आवेदक ब्रहमानन्द गिरी शिष्य श्री सोमनाथ गिरी जी (महायोगी पायलट बाबा जी) महायोगी पायलट बाबा आश्रम जगजीतपुर थाना कनखल, हरिद्वार द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र में पायलट बाबा आश्रम के अन्य साधू संतों के विरूद्ध पायलट बाबा जी के साथ करोडों रूपये की हुई धोखाधडी, पायलट बाबा के उपचार में बरती गई लापरवाही एवं आश्रम की सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द करने सम्बन्धी अंकित आरोपों की जांच हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया है। 1- श्रीमती जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर, (सदस्य) 2- उ०नि० मनोज नौटियाल थानाध्यक्ष कनखल, (सदस्य), 3- उ०नि० अमित नौटियाल थाना कनखल, (सदस्य), 4- उ०नि० पवन डिमरी सी०आई०यू० हरिद्वार, (सदस्य), 5- हे0का0 298 ना०पु० जसवीर थाना कन...

भाजपा ने दिया मौका तो नगर निगम हरिद्वार मेयर पर लिखेंगे नया रिकार्ड- सुनील सेठी।

Image
भाजपा ने दिया मौका तो नगर निगम हरिद्वार मेयर पर लिखेंगे नया रिकार्ड- सुनील सेठी.. भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल को सुनील सेठी ने साथियों सहित मेयर पद के लिए आवेदन सौंपते हुए शीर्ष नेतृत्व को भरोसा दिलवाया कि हरिद्वार नगर निगम सीट को भाजपा की झोली में बड़े अंतर के साथ डालेंगे अगर पार्टी ने भरोसा विश्वास जताया तो जीत का नया रिकार्ड स्थापित करेंगे । सुनील सेठी ने आवेदन में जिला अध्यक्ष के माध्यम से शीर्ष नेतृत्व को अवगत करवाया कि सिर्फ चुनाव के समय नहीं पूरे 5 साल जनता के बीच वो सक्रिय रहते है जनता से जुड़े व्यापारियों से जुड़े हर विषय पर संघर्षरत रहते हुए उन्हें पूरा करवाने के लिए कार्य करते है हरिद्वार नगर निगम की जनता से उनका सीधा संवाद होने से किसी परिचय किसी पहचान के लिए मोहताज नहीं। हरिद्वार नगर निगम को एक अच्छे इंदौर की तर्ज पर विकसित कर जनता के द्वार तक सभी सुविधाएं लाना उनका विजन है जिसे वो पूरा करने के लिए भाजपा से मेयर चुनाव लड़ना चाहते है भाजपा के सक्रिय सदस्य के तौर पर पार्टी की रीति नीतियों से जनता को अवगत करवाते हुए पार्टी संगठन के कार्यों में अपनी भूमिका निभाते...

सतगुरु देव ब्रह्मलीन महंत किशनपुरी महाराज के पावन वचन सदैव हमारे संस्कारों में बने रहेंगे....साध्वी पुष्पा पुरी महाराज

Image
 हरिद्वार 26 नवंबर को बसंत गली स्थित मनसा आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत स्वामी किशनपुरी महाराज की पावन स्मृति में संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महंत कमलेशानन्द महाराज ने कहा तुझ में राम मुझ में राम इसमें राम उसमें राम इस धरती के कण-कण में समाये हैं राम सबको अपना मान ले बंदे क्योंकि सब में बसे हैं राम भगवान राम इस धरती के कण-कण में विद्यमान है यहां सभी अपने हैं कोई पराया नहीं क्योंकि जो तुम में है वही मेरे अंदर है तो किस बात का भेद महंत सूरज दास  महाराज ने कहा संत महापुरुषों की संगत मनुष्य के भाग्य का उदय कर देती है और उसका लोक और परलोक दोनों सुधार देती है इस अवसर पर बोलते हुए मनसा आश्रम संस्थापक साध्वी माता पुष्पा पुरी महाराज ने कहा परम पूज्य वंदनीय गुरुदेव महंत किशन पुरी जी महाराज ज्ञान एवं त्याग की एक अखंड मूर्ति थे वे अपने दिए गये ज्ञान के माध्यम से सदैव हमारे विचारों और संस्कारों में बने रहेंगे उन्होंने सनातन परंपरा की धर्म ध्वज फहराते हुए भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया इस अवसर पर बोलते हुए श्री दिनेश भट्ट ने कहा गुरु का दिया ...

*Haridwar: हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण तकनीकी संघ का हुआ गठन, सर्वसम्मति से अवर अभियंता अभिनव रावत चुने गए अध्यक्ष

Image
हरिद्वार... हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार के सभी तकनीकी संवर्ग के समस्त कर्मचारियों (अवर अभियंता नियमित, अवर अभियंता आउटसोर्स, तकनीकी सुपरवाईजर) द्वारा सभागार में बैठक का आयोजन किया।जिसमें प्राधिकरण में कार्यरत समस्त कार्मिकों की कार्यशैली को उच्च स्तरीय बनाये जाने, आपसी समन्वय बनाये रखने, आमजन की समस्या का सरल समाधान को लेकर “हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण तकनीकी संघ” के नाम से संगठन का गठन किया।हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण तकनीकी संघ” सगठन को सुचारू रूप से संचालन के लिए कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में अभिनव रावत (अवर अभियंता आउटसोर्स), उपाध्यक्ष प्रभात सिंह (अवर अभियंता नियमित), विकास पंवार (तकनीकी सुपरवाईजर), सचिव सुश्री शिवानी (अवर अभियंता नियमित) के साथ कोषाध्यक्ष उज्जवल शर्मा (तकनीकी सुपरवाईजर) व संपादक सूर्य प्रकाश (तकनीकी सुपरवाईजर) को चुना गयाl इसके साथ ही संगठन में सदस्य के रूप में सन्दीप उनियाल अवर अभियंता, कमलेश अवर अभियंता, शुभम सेमवाल अवर अभियंता, सुश्री शबाना अवर अभियंता, सुश्री रिया सैनी अवर अभियंता, सुश्री कृति...

महाकुभ महापर्व में कालभैरव जयंती पर धर्म ध्वजा की हुई स्थापनाUncategorizedNovember 23, 2024harinewsportal@gmail.comLeave a Commenton महाकुभ महापर्व में कालभैरव जयंती पर धर्म ध्वजा की हुई स्थापनाश्रीमहंत हरि गिरि महाराज के मार्गदर्शन व अध्यक्षता में संगम पूजन, गंगा, यमुना, सरस्वती पूजन, भूमि पूजन के साथ सभी देवी-देवताओं का आहवान पूजन भी हुआ14 दिसंबर को भगवान दत्तात्रेय की जयंती पर पेशवाई व संगम स्नान होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराजहरि न्यूजप्रयागराज।महाकुभ महापर्व का आगाज 3 नवंबर को नगर प्रवेश से हो चुका है। महाकुंभ महापर्व में देश-विदेश से संतों व भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। मेले में शनिवार 23 नवंबर को काल भैरव जयंती पर धर्म ध्वज की स्थापना की गई। धर्म ध्वज पूजन के साथ ही संगम पूजन, गंगा-यमुना-सरस्वती पूजन, संगम पर कुंभ मेला प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि का पूजन, गंगा माता द्वारा छोडी गई जमीन का पूजन तथा सभी देवी-देवताओं का आहवान पूजन भी किया गया। सभी अखाडों को जमीन का आवंटन भी किया गया। श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि जिनके मार्गदर्शन व अध्यक्षता में धर्म ध्वजा पूजन, गंगा-यमुना-सरस्वती पूजन, संगम पर कुंभ मेला प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि का पूजन, गंगा माता द्वारा छोडी गई जमीन का पूजन तथा सभी देवी-देवताओं का आहवान पूजन श्री पंच दशनाम अखाडे से जुडे जूना अखाडा, आहवान अखाडा, अग्नि अखाडा, संयासिनी अखाडा व आलोक दरबार समेत सभी अखाडों के महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, थानापति, देश-विदेश से आए संतों की मौजूदगी में हुआ। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्रीमहंत उमा शंकर भारती महाराज,अखाडा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाडे के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज, आहवान अखाडे के सभापति जमुना गिरि महाराज, अग्नि अखाडा के सभापति मुक्तेश्वरानंद ब्रहमचारी महाराज, श्रीमहंत पृथ्वी गिरि महाराज, श्रीमहंत केदारपुरी महाराज, श्रीमहंत सिद्धेश्वर यति महाराज, श्रीमहंत धनंजय गिरि महाराज, श्रीमहंत मुकंुंद पुरी महाराज, मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, श्रीमहंत गणपत गिरि महाराज, श्रीमहंत प्रेम भारती महाराज, थानापति धीरज गिरि महाराज, थानापति रवि भारती महाराज, थानापति मनोज गिरि महाराज, थानापति कुशपुरी महाराज, रमता पंच के श्रीमहंत निरंजन भारती महाराज, श्रीमहंत रामचंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत द्धिज पुरी महाराज, श्रीमहंत मोहन गिरि महाराज, अष्टकौशल महंत कमल भारती महाराज, महंत सतचेतन पुरी महाराज, महंत योगानंद गिरि महाराज, श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती महाराज थानापति, श्रीमहंत बल्ले गिरि महाराज, श्रीमहंत विद्यानंद गिरि महाराज पंजाब, अष्टकौशल महंत योगेश्वरानंद गिरि महाराज, श्रीमहंत मनोहर गिरि महाराज, श्रीमहंत ओम भारती सचिव, श्रीमहंत सुमेर गिरि थानापति कुश बिहार पश्चिम बंगाल, मुन्ना गिरि समेत हजारों साधु-संत मौजूद रहे। 14 दिसंबर को भगवान दत्तात्रेय की जयंती है। उस दिन समूह के द्वारा पेशवाई व संगम स्नान होगा। महाराजश्री ने बताया कि पेशवाई में महामंडलेश्वर आदि तथा अखाडों का प्रवेश होगा। आहवान, अग्नि व जूना अखाडा के साथ किन्नर अखाडा भी होगा। उस दिन निवास, खिचडी, प्रसाद, भोजन आदि भी होगा। कुंभ महापर्व में मंगलवार 14 जनवरी को मकर सक्रांति का पहला शाही स्नान होगा। द्वितीय शाही स्नान बुधवार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को व तृतीय शाही स्नान सोमवार 3 फरवरी को बसंत पंचमी का होगा। साथ ही चार पर्व स्नान होगे। इनमें पहला पर्व स्नान पोष एकादशी को शुक्रवार 10 जनवरीए दूसरा पर्व स्नान माघी एकादशी शनिवार 8 फरवरीए तीसरा पर्व स्नान माघी पूर्णिमा बुधवार 12 फरवरी व चौथा पर्व स्नान महाशिवरात्रि बुधवार 26 फरवरी को होगा।

Image
महाकुभ महापर्व में कालभैरव जयंती पर धर्म ध्वजा की हुई स्थापना  श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के मार्गदर्शन व अध्यक्षता में संगम पूजन, गंगा, यमुना, सरस्वती पूजन, भूमि पूजन के साथ सभी देवी-देवताओं का आहवान पूजन भी हुआ 14 दिसंबर को भगवान दत्तात्रेय की जयंती पर पेशवाई व संगम स्नान होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज प्रयागराज।महाकुभ महापर्व का आगाज 3 नवंबर को नगर प्रवेश से हो चुका है। महाकुंभ महापर्व में देश-विदेश से संतों व भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। मेले में शनिवार 23 नवंबर को काल भैरव जयंती पर धर्म ध्वज की स्थापना की गई। धर्म ध्वज पूजन के साथ ही संगम पूजन, गंगा-यमुना-सरस्वती पूजन, संगम पर कुंभ मेला प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि का पूजन, गंगा माता द्वारा छोडी गई जमीन का पूजन तथा सभी देवी-देवताओं का आहवान पूजन भी किया गया। सभी अखाडों को जमीन का आवंटन भी किया गया। श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि जिनके मार्गदर्शन व अध्यक्षता में...

संतों का सानिध्य मनुष्य के विकारों का तर्पण करता है.....कोठारी जसविंदर सिंह

Image
हरिद्वार.....कनखल संतों का सानिध्य मनुष्य के विकारों का तर्पण करते हैं उसे कल्याण की राह दिखाता है कोठारी जसविंदर सिंह हरिद्वार कनखल स्थित  निर्मल अखाड़े मे आयोजित भंडारे के अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा संत महापुरुषों का सानिध्य मन में बसे विकारों का अंत करता है और मनुष्य को कल्याण की राह दिखाता है सतगुरु से बड़ा हमारा कोई सच्चा और मार्गदर्शक हो ही नहीं सकता इस अवसर पर श्री खेम सिंह सहित अनेको संत उपस्थित थे

श्री स्वामी चेतनानन्द गिरी आश्रम मे परम पूज्य परमाध्यक्ष महंत स्वामी विष्णु देवानंद गिरि महाराज के सानिध्य में अनुष्ठान

Image
हरिद्वार 25 नवंबर 2024 को संयास रोड कनखल स्थित श्री स्वामी चेतनानन्द गिरी आश्रम मे परम पूज्य परमाध्यक्ष महंत स्वामी विष्णु देवानंद गिरि महाराज की पावन कृपा स्वरूप एक संत भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कृष्णानन्द गिरी महाराज ने कहा संतो के पावन वचन मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देते हैं और संतों के बताये  मार्ग पर चलने से धर्म कर्म यज्ञ अनुष्ठान भंडारा आदि करने से मनुष्य को पावन पुनीत फलों की प्राप्ति होती है और उसका लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं

मछला कुंड स्थित टीले पर श्री गंगादास उदासीन महाराज के आश्रम में विशाल संत समागम आयोजित

Image
हरिद्वार 25 नवंबर 2024 को मछला कुंड स्थित टीले पर श्री गंगादास उदासीन महाराज के आश्रम में विशाल संत समागम आयोजित हुआ इस अवसर पर बोलते हुए बाबा हठयोगी जी महाराज ने कहा सतगुरु की पावन संगत हमारे इस मनुष्य जीवन को सार्थक कर देती है कोठारी महंत राघवेंद्र दास  महाराज ने कहा धर्म कर्म और साधु संतों के श्री मुख से निकलने वाले वचन मनुष्य को सत्य के मार्ग की ओर ले जाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री गंगा दास उदासीन ने कहा सतगुरु से बड़ा हमारा कोई और सच्चा मार्गदर्शक हो ही नहीं सकता सतगुरु ही हमें सत्य की राह दिखाते हैं हमारे सुने मन मस्तिष्क में ज्ञान का उदय करते हैं सतगुरु ही हमें ईश्वर की ओर जाने वाला मार्ग दिखाते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री हरि चेतनानंद महाराज महंत रितेश दास महाराज महंत हितेश दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे

मेयर टिकट मांग रहे सुनील सेठी भाजपा से प्रबल दावेदार... भाजपा शीर्ष नेताओं संगठन पदाधिकारियों से देहरादून मुलाकात कर हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी चयन में की सर्वे करवाने की मांग...

मेयर टिकट मांग रहे सुनील सेठी ने भाजपा शीर्ष नेताओं संगठन पदाधिकारियों से देहरादून मुलाकात कर हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी चयन में की सर्वे करवाने की मांग। धरातल पर कार्य करने ओर जनता व्यापारियों के बीच रहकर जनहित पर निगम की समस्याओं के प्रति भली भांति परिचित,जनता के आशीर्वाद को बताया अपना टिकट का आधार। भाजपा नेता महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि हरिद्वार नगर निगम को इंदौर की तर्ज पर विकसित करने का उनका संकल्प है जिसे पूरा करने के लिए वो नगर निगम सीट हरिद्वार से भाजपा से मेयर लड़ने के इच्छुक है हरिद्वार नगर निगम की हर सुविधा को जनता के द्वार तक लाना ओर हरिद्वार के चंद्रमुखी विकास के साथ स्वच्छ सुंदर हरिद्वार बनाने के लिए इंदौर एक ऐसा शहर है जिसकी तर्ज पर हरिद्वार को नगर निगम के सहयोग से बहुत भव्य सुंदर स्वच्छ बनाया जा सकता है यहां नगर निगम कर्मचारियों की संख्या बढ़ा उन्हें स्थाई कर ओर बेहतर सुविधाओं को बढ़ाया जा सकता है इसी संकल्प के साथ धरातल पर जनहित कार्य करते हुए अच्छे विजन के साथ पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने क...