विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की मासिक बैठक का आयोजन

हरिद्वार....विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की मासिक बैठक का आयोजन मॉम्स प्राइड अकादमी, शिवालिक नगर में किया गया, जिसमें माननीय प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जी का प्रवास हुआ। बैठक में जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान जी, रवि जोशी जी, अरुण गुप्ता जी, मंजू बालियान सुमन अस्थान अनुराधा चौहान जी, सौरभ सक्सेना जी, वीरेंद्र राघव जी और  जी की उपस्थिति रही।

इस बैठक में सेवा विभाग द्वारा संचालित शहरी और ग्रामीण संस्कार शालाओं के विकास पर विचार-विमर्श किया गया। सभी सदस्यों से सुझाव लिए गए कि संस्कार शालाओं में और कौन-कौन से नए पहलुओं को जोड़ा जा सकता है ताकि बच्चों को और बेहतर शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्य प्रदान किए जा सकें।

इसके साथ ही, जनवरी में आने वाले गंगा स्नान के अवसर पर संस्कार शालाओं का वार्षिक उत्सव आयोजित करने के बारे में चर्चा की गई। इसमें कौन-कौन सी गतिविधियाँ और कार्यक्रम शामिल किए जाएं, इसे लेकर विचार-विमर्श हुआ। इस वार्षिक उत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ तय की और इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए योजनाएँ बनाई गईं। जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान ने संस्कार शालाओं व अन्य सेवा कार्यों के व्रत निवेदन सभी के सम्मुख किया उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 15 संस्कार शालाएं व ग्रामीण क्षेत्र में 25 संस्कार शालाएं चल रही हैं कुल मिलाकर के 40 संस्कार शालाएं वह तीन किशोरी विकास केंद्र एक स्वावलंबन सिलाई केंद्र संचालित हो रहा है मंजू बालियान जी ने स्वावलंबन के क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा पर बोल दिया और कंप्यूटर शिक्षा शुरू करने की बात सभी के समझ रखी अरुण गुप्ता जी ने आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के संदर्भ में समझ में निकलने का आवाहन किया और अधिक से अधिक सदस्य बनाने की ओर जोर दिया रवि जोशी जी ने जिला टोली के साथ-साथ जिला संरक्षित टोली के संदर्भ में भी अपने विचार व्यक्त किया बैठक का शुभारंभ आचार्य पद्धति के साथ हुआ और समापन पूर्णता मंत्र जय घोष के साथ संपन्न हुआ

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत