ऊर्जा निगम घर घर लगाएगा स्मार्ट मीटर,अधीक्षण अभियंता के सरकारी आवास से स्मार्ट मीटर का हुआ शुभारंभ,सरकारी कार्यालयों और आवास पर तेजी से चलेगा कार्य

इंद्र कुमार शर्मा                       हरिद्वार..रुड़की में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद अब तेज हो चुकी है इसका शुभारंभ रुड़की ऊर्जा निगम के अधीक्षण  अभियंता अमित कुमार  के सरकारी आवास से हुआ  है।

इस दौरान   अधीक्षण अभियंता  अमित कुमार ने बताया कि रुड़की सहित सभी जगह जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर तेजी से लगाए जाएंगे इससे बिजली चोरी पर  भी बड़े पैमाने पर विराम लग सकेगा।उन्होंने कहा कि आज स्मार्ट मीटर का शुभारंभ उनके सरकारी आवास से हुआ है जल्द ही सभी सरकारी आवासों और सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर का कार्य तेजी से चलाया जायेगा।उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ मिलेगा।

अब मोबाइल फोन के रिचार्ज की तरह स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कराना पड़ेगा तभी बिजली मिलेगी। स्मार्ट मीटर   के शुभारंभ के अवसर पर ऊर्जा निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर   ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा,अधिशासी अभियंता मीटर रवि कुमार,अधिशासी  विनोद कुमार पांडे,अधिशासी अभियंता भगवानपुर  आशुतोष तिवारी,सहायक अभियंता मोहम्मद उस्मान,सजल अटवाल, एस डी ओ गुलशन गुलानी आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत