सतगुरु की संगत मनुष्य को सार्थकता की ओर ले जाते है....महंत दुर्गादास महाराज

हरिद्वार 14 दिसंबर 2024 को  गुरु साधन कुटीर मे एक संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत दुर्गादास महाराज ने कहा धर्म कर्म और सतगुरु की संगत मनुष्य को सार्थकता की ओर ले जाते है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत प्रहलाद दास महाराज ने कहा सत्संग का अर्थ है सत्य की संगत सत्संग मनुष्य को सत्य की राह पर ले जाने के साथ-साथ ईश्वर की ओर जाने वाले मार्ग की ओर ले जाता है इस अवसर पर महंत दिनेश दास महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज धर्मदास महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद कोतवाल रामदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत