Posts

Showing posts from December, 2024

लाखों भक्तों के कष्ट हरने वाले उन्हें सत्य की राह दिखाने वाले सच्चे पथ दर्शक संत थे अलवर वाले बाबा बोले महंत श्री श्यामसुंदर दास महाराज हरिद्वार

Image
हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम मे पंडित राम गोपाल शर्मा श्री अलवर वाले बाबा  का जन्म जन्मदिन ब्राह्मणों द्वारा वेद पाठ यज्ञ अनुष्ठान के साथ बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 27 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर 2024 को अलवर वाले बाबा के पैतृक धाम भूगोर अलवर से ध्वजा पद  यात्रा हनुमान शिव मंदिर संभापुर दिल्ली पहुंचेगी तत्पश्चात विशाल शोभायात्रा नगर के बीचो-बीच निकल जाएगी जिसमें जगतगुरु शंकराचार्य परम पूज्य श्री श्री राज राजेश्वरानंद महाराज सहित अनेकों संत महापुरुष विद्वतजन उपस्थित रहेंगे श्री श्याम वैकुंठ धाम में इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के परम विभूषित श्री महंत 1008 श्यामसुंदर दास महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा  महाराज इस संसार को भक्ति मार्ग से भगवान श्री हरि के चरणों में शरणागत करने वाले परम तपस्वी विद्वान संत थे उनका तपोबल आज भी श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर तथा सभापुर दिल्ली दरबार व अन्य स्थानों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है भक्त अपने दुख दर्द कष्ट संकट दूर करने की  अर्जी बाबा जी के च...

परम पूज्य गुरुदेव सतगुरु देव गोपाल बाबा स्वामी महावीर दास परमहंस जी महाराज की 15वीं पावन पुण्यतिथि

Image
हरिद्वार 22 दिसंबर 2024 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) भूपतवाला स्थित राम कुटी गोपाल बाबा ट्रस्ट के परम पूज्य गुरुदेव सतगुरु देव गोपाल बाबा स्वामी महावीर दास परमहंस जी महाराज की 15वीं पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए महंत नारायण दास पटवारी महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त होता है इस अवसर पर बोलते हुए राम कुटी के महंत व्यवस्थापक दिनेश चंद वैष्णव दास महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी भक्तजनों  के बीच व कुटिया में मौजूद है वंदनीय गुरुदेव साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने जगत को कल्याण की राह दिखाई इस अवसर पर महामंडलेश्वर अनंतानन्द महाराज महामंडलेश्वर  चिद विलासानन्द महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत रघुवीर दास महाराज बाबा हठयोगी महाराज श्री दिनेश चंद थपलियाल वैष्णो दास महाराज महंत कृष्ण मुरारी दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज कोतव...

उत्तराखंड में 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया

Image
देहरादून। शासन ने आज फिर पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया। हाल ही में बनाए गए हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयवर्धन शर्मा को एडीएम चंपावत की जिम्मेदारी दी गई। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया है। देखिए सभी अधिकारियों की लिस्ट ….

श्री सदगुरु कबीर स्नान घाट हरिद्वार के जगह का हुआ आवंटन

Image
हरिद्वार – हरिद्वार स्थित एक नंबर घाट के बगल में सिंचाई विभाग उत्तराखंड सरकार के द्वारा सद्गुरु कबीर स्नान घाट के निर्माण हेतु जगह आवंटन किया गया इस अवसर पर सद्गुरु कबीर मिशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य महंत श्री ब्रजेश मुनि महाराज जी एंव कबीर भगवान धाम आश्रम भूपत वाला के स्वामी जितावानंदजी, अहमदाबाद गुजरात कबीर आश्रम के मंहत श्री ऋषिकेश दास जी मंहत श्री प्रकाश नंद जी के सानिध्य में सद्गुरु कबीर स्नान घाट की जगह पर बोर्ड लगाए गए। इस अवसर पर आचार्य महंत श्री ब्रजेश मुनि महाराज जी ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहिब ने संसार के मानवों को जातिवाद, छूआछूत, अन्धविश्वास, – आडम्बर से मुक्त रहने और अहिंसा, सत्य, क्षमा, धैर्य, संतोष, विवेक, – वैराग्य, विवादरहित जीवन जीवन का मार्ग दिखाया और मानवधर्म का महान उपदेश दिया है। आज भी कबीरपंथी विश्व समुदाय द्वारा सद्‌गुरू कबीर साहेब के जीवनदर्शन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हरिद्वार में भी कबीर भगवान धाम आश्रम भूपतवाला कबीरपंथ के धर्म का अलख जगा रहा है। जहाँ विश्व भर के कबीरपंथी संत गृहस्थों का आगमन होता है, इसलिए यहाँ पर विभिन्न धर्म सं...

विश्व हिंदू परिषद द्वारा वात्सल्य वाटिका के तत्वाधान में ग्राम खेलड़ी मे संस्कार शाला का शुभारंभ

Image
हरिद्वार...विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका के तत्वाधान में ग्राम खेलड़ी मैं संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया संस्कार शाला का शुभारंभ अनिल भारतीय प्रांत सेवा प्रमुख जिला टोली सदस्य अनुराधा चौहान व वात्सल्यवाटिका की उप-प्रधानाचार्य रजनी राणा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय ने हिंदू धर्म की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए हिंदू शक्ति को मजबूत करने पर बोल दिया उन्होंने बताया संस्कारशाला की यह बच्चे कल का नहीं आज के नागरिक हैं संस्कार विहीन मनुष्य पशु समान है उन्होंने भारतवर्ष के अनेकों नाम का उल्लेख करते हुए अपने महापुरुषों से जोड़ा संस्कारशाला महापुरुषों के जीवन पर आधारित व्यवस्था के आधार पर चलेगी संस्कारशाला में शारीरिक ,मानसिक, बौद्धिक और शैक्षिक सभी प्रकार के उपक्रम चलाए जाएंगे संस्कारशाला के माध्यम से बस्ती में निरंतर संपर्क किया जाएगा और हिंदू शक्ति के मजबूत करने पर बोल दिया जाएगा रजनी राणा ने आचार पद्धति सरस्वती वंदना, संस्कारशाला गीत पुष्पांजलि मंत्र आदि का अभ्यास कराया अनुराधा चौहान ने बताया की अच्छे ...

समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी को सौंपा....

Image
 हरिद्वार... जिला कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बारे में अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया रोशनाबाद अम्बेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन जिलाधिकारी जी को दिया समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर यादव जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी जी प्रदेश उपाध्यक्ष  डॉ राजेन्द्र पराशर प्रदेश महासचिव समीर आलम महानगर अध्यक्ष लव दत्ता श्रवण शंखधर लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  प्रदेश  सचिव सोनी सिंह  मौसम अली नईम अब्बासी प्रदेश सचिव राव धन्नू  राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी महेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष श्रम सभा रईस अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता ने भेजा दोनों अखाड़ा परिषद अध्यक्षों को नोटिस सर्वसम्मति से तेरह अखाड़ो का चुनाव कराकर नई अखाड़ा परिषद के गठन की मांग की

Image
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने वर्तमान में संचालित दोनों अखाड़ा परिषद के अध्यक्षों को नोटिस भेज कर सभी तेरह अखाड़े के मध्य समन्वय बनाने की मांग की है। श्रवणनाथ नगर स्थित रामानंद आश्रम में प्रेस के माध्यम से बाबा हठयोगी ने कहा कि वर्तमान में अखाड़ा परिषद दो फाड़ हो रखी है। दोनों अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमंहत रवींद्र पुरी (महानिर्वाणी) एवं श्रीमहंत रवींद्र पुरी (निरंजनी) को एकजुट होकर प्रयागराज महाकुंभ को सफल बनाने के लिए सभी तेरह  अखाड़ो की बैठक बुलाकर विधिवत रूप से चुनाव कराकर नई अखाड़ा परिषद का गठन करना चाहिए। जिससे कि शासन प्रशासन से समन्वय बनाकर सभी संतो को कुंभ मेले के दौरान सुविधा प्राप्त हो सके और कुंभ मेला से सकुशल संपन्न हो। उन्होंने नोटिस के माध्यम से दोनों अध्यक्षों को पंद्रह दिन के भीतर करवाई का आग्रह किया है और बताया है कि यदि दोनों संतों की तरफ से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह न्यायालय के माध्यम से कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रयागराज में प्रशासन के साथ बैठक के दौरान संतों के बी...

प्रयागराज कुंभ मेले मे निरंजनी अखाड़े की जमात को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया रवाना…

Image
हरिद्वार।  तपो निधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के रमता पंचों की जमात शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी ने जय गंगा मैया के उद्घोष के साथ रेलवे स्टेशन से जमात को प्रयागराज रवाना किया। ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा के रूप में अखाड़े से प्रयागराज रवाना होने से पूर्व जमात में शामिल संतो महतों ने मां गंगा और अखाड़े के इष्टदेव भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना कर प्रयागराज कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि समुद्र मंथन में निकले अमृत कलश से पृथ्वी पर चार स्थानों हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन में अमृत की बूंदे गिरी थी। इन चारों स्थानों पर बारी-बारी से कुंभ मेले का आयोजन होता है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेला अखाड़ों का सबसे बड़ा पर्व है। सभी तेरह अखाड़े महाकुंभ में शामिल होते हैं। महाकुंभ में लगने वाले अखाड़ों के शिविरों से प्रसा...

व्यापारियों के हित में व्यापार नीति आयोग का गठन करे राज्य सरकार- सुनील सेठी

Image
हरिद्वार...महानगर व्यापार मंडल ने बैठक कर मुख्यमंत्री से की व्यापार नीति आयोग गठन की मांग। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने भविष्य में व्यापारियों के हित के लिए व्यापार नीति आयोग के गठन की मांग उठाई जिसे जल्द व्यापक स्तर पर प्रदेश के व्यापारियों के सहयोग से प्रदेश के व्यापारियों के हित में मुख्यमंत्री से मिल उनके सामने 21 सूत्रीय मांग पत्र रखने की बात की। सुनील सेठी ने कहा कि भविष्य की योजनाओं नीतियों को देखते हुए व्यापारियों के लिए एक आकस्मिक अतिरिक्त व्यापार बीमा राशि का प्रावधान होना चाहिए जिससे व्यापार प्रभावित होने पर उसके पारिवारिक पोषण की उसे मदद मिल सके। आकस्मिक घटना पर व्यापारियों के लिए राहत पेकेज की व्यवस्था हो जिससे वो अपने परिवार का पालन पोषण में असमर्थ न हो। विभिन्न टैक्स देकर सरकार में विशेष योगदान देने वाले व्यापारी के लिए सरकार को विशेष सुविधाएं देनी चाहिए जिससे वो भी विषम परिस्थितियों में अपना परिवार पाल सके व्यापारी के लिए पेंशन की सुविधाएं मिले सरकार को कुछ बेहतर व्यापारियों के लिए योजनाएं लानी चाहिए। वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि...

सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित करोड़ों की योजनाओं का सीएम धामी ने किया लोकार्पण

Image
हरिद्वार।  धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 20 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित कुल 54 करोड़ 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया।गाड़ी वाले उन सब का कारोबार बंद हो जाता था। अब शीतकाल में भी यात्रा अनवरत रूप से चलती रहे इसके लिए अब हमने शीतकालीन यात्रा शुरू की जिससे यात्रा अब 12 महीने चलेगी और उसका मुख्य द्वार हमारा हरिद्वार होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली संसद की घटना पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस लोग लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर पा रही है, इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिसकी वो निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है। हरियाणा का चुनाव हो या महाराष्ट्र का चुनाव हो, जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है। जिससे बौखलाकर विपक्ष इस तरह का कार्य कर रहा है। यूसीसी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह भाजपा का संकल्प है, हमने 2022 के आम चुनाव में जनता से वादा किया था और अब 2025 के जनवरी में उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो जाए...

विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के प्रकल्प वात्सल्य वाटिका बहादराबाद में संस्कारशाला प्रारंभ होने का निर्णय

Image
हरिद्वार...विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के प्रकल्प वात्सल्य वाटिका बहादराबाद हरिद्वार के द्वारा बहादराबाद ब्लॉक के 25 गांव में संस्कारशाला प्रारंभ होने का निर्णय हुआ है इसी क्रम में सुमन नगर के शिव मंदिर में संस्कारशाला का प्रारंभ आज विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता वात्सल्य वाटिका शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य उदयराज चौहान ने व विशिष्ट अतिथि वात्सल्य वाटिका के छात्रावास प्रभारी सुरेंद्र जी ने व प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जिला सेवा टोली सदस्य भारद्वाज श्रीमती अनुराधा चौहान संस्कारशाला के प्रभारी विमलेश बहन जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया संस्कारशाला की शिक्षिका माया देवी ने संस्कार शाला गीत कराया सभी बच्चों ने दीप मंत्र किया और उसके पश्चात श्री उदय राज चौहान ने बताया कि संस्कारों का महत्व भारतीय जीवन दर्शन में क्या है और संस्कार हमारे लिए क्यों आवश्यक है संस्कारों के महत्व पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय ने संस्कारशाला में होने वाले 120 मिनट के शेड्यूल पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया संस्कार साला प्रतिदिन 120 ...

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए सिटी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे लोकार्पण, वीसी अंशुल सिंह ने किया निरीक्षण

Image
हरिद्वारl  हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के रूप में अंशुल सिंह के आने के बाद से भल्ला स्टेडियम व हरिद्वार में शहीद पार्क के साथ ही अनेक  डेवलपमेंट  कराए गएlजिसको लेकर विभाग के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी उनकी प्रशंसा की गईlइस बाबत जब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट अपने मैं ही बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का अनोखा कदम हैlउन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभाएं बहुत है जिसके चलते फ्लावर के नीचे बच्चों के लिए स्पोर्ट्स जोन बनाए गए थे इसमें बास्केटबॉल बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए थे भल्ला स्टेडियम के बाद अब स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाए गया हैlअब नए स्पोर्ट्स कंपलेक्स में पांच बैडमिंटन कोर्ट एक जिम और lawn tennis court क्रिकेट प्रैक्टिस पीच स्क्वॉश कोर्ट फुटसल कोर्ट बनाया गया हैl जिसका कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकार्पण करेंगेl उन्होंने कहा कि जितने भी स्पोर्ट्स हैं यहां पर रात को भी खेल सकते हैं lज...

फिल्म निर्देशक मनोज शर्मा ने पत्रकारों से साझा किए अनुभव

Image
फिल्म हरिद्वार का प्रेस क्लब में दिखाया गया प्रोमो हरिद्वार, 18 दिसम्बर। गंगा में पैसे ढूंढने वाले बच्चों के जीवन पर आधारित फिल्म हरिद्वार का पत्रकारों के बीच प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रीमियर शो दिखाया गया। इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर मनोज शर्मा भी मौजूद रहे। फिल्म हरिद्वार एक ऐसे बच्चे की कहानी है। जिसका पिता नशे के चलते घर छोड़ गया है। बच्चे की मां बीमार रहती है। जिसके चलते बच्चा पढ़ने की उम्र में गंगा से पैसे निकालकर अपना व अपनी मां का भरण पोषण करता है। फिल्म में कहीं-कहीं हल्की फुल्की कॉमेडी जरूर है। लेकिन फिल्म में बच्चे की मार्मिक दशा दिखाकर निर्देशक ने दर्शको को भावुक कर दिया। हरिद्वार में ही शूट की गयी फिल्म में मुख्य किरदार सक्षम शर्मा ने निभाया है, जो लुधियाना के रहने वाले है। वहीं दर्शको को फिल्म में फौजी के रोल में हरिद्वार पुलिस के सिपाही अक्षय नजर आएंगे। बॉलीवुड कलाकार हेमंत पांडे ने भी फिल्म में भूमिका निभायी है। शर्मा जी की लग गई, देहाती डिस्को, खली बली, टाईम नहीं है, चल गुरु हो जा शुरू, लॉलीपॉप जैसी 16 फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म के निर्देशक मनोज शर्मा...

भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने जिला अध्यक्ष संदीप गोयल को दिया अध्यक्ष पद के लिए दिया आवेदन

Image
हरिद्वार। आगामी नगर पालिका चुनाव मे शिवालिक नगर निगम पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के विभिन्न पदों पर रहने वाले भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल को अपना आवेदन दिया। बुधवार को अतुल वशिष्ठ ने अपने सैकडो समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल को अपना आवेदन सौपते हुए कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी के परिवार के रूप में पार्टी की रीति नीति में विश्वास रखते हुए निरंतर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक़्शे कदम पर चलते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम करूँगा । उन्होंने कहा कि मै आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर पार्टी संगठन ने अवसर प्रदान किया तो शिवालिक नगर पालिका चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र को प्रदेश का प्रथम नगर पालिका बनाने का भरसक प्रयास करूँगा । इस अवसर पर जिला महामंत्री मोर्चा पवनदीप, मंडल उपाध्यक्ष शिवालिक नगर अशोक चौहान मंडल मंत्री दीपक नेगी,अमरदीप रोबिन...

व्यापारियों के हित में व्यापार नीति आयोग का गठन करे राज्य सरकार- सुनील सेठी।

Image
हरिद्वार...महानगर व्यापार मंडल ने बैठक कर मुख्यमंत्री से की व्यापार नीति आयोग गठन की मांग। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने भविष्य में व्यापारियों के हित के लिए व्यापार नीति आयोग के गठन की मांग उठाई जिसे जल्द व्यापक स्तर पर प्रदेश के व्यापारियों के सहयोग से प्रदेश के व्यापारियों के हित में मुख्यमंत्री से मिल उनके सामने 21 सूत्रीय मांग पत्र रखने की बात की। सुनील सेठी ने कहा कि भविष्य की योजनाओं नीतियों को देखते हुए व्यापारियों के लिए एक आकस्मिक अतिरिक्त व्यापार बीमा राशि का प्रावधान होना चाहिए जिससे व्यापार प्रभावित होने पर उसके पारिवारिक पोषण की उसे मदद मिल सके। आकस्मिक घटना पर व्यापारियों के लिए राहत पेकेज की व्यवस्था हो जिससे वो अपने परिवार का पालन पोषण में असमर्थ न हो। विभिन्न टैक्स देकर सरकार में विशेष योगदान देने वाले व्यापारी के लिए सरकार को विशेष सुविधाएं देनी चाहिए जिससे वो भी विषम परिस्थितियों में अपना परिवार पाल सके व्यापारी के लिए पेंशन की सुविधाएं मिले सरकार को कुछ बेहतर व्यापारियों के लिए योजनाएं लानी चाहिए। वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि...

माफी मांगे स्वामी शिवानंद, वरना किया जाएगा चरित्र उजागर: भुल्लर

Image
नोटिस सच की आवाज न दबा सकता और न ही उन्हें डरा सकता हरिद्वार।  भरतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रल भुल्लर ने मातृसदन के स्वामी शिवानंद द्वारा भेजे गए मानहानि के नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहाकि कोई भी नोटिस उन्हें सच बोलने से नहीं रोक सकता। और ऐसे नोटिस से वह डरने वाले हैं। स्वामी शिवानंद द्वारा भेजे गए काूननी नोटिस को तथ्यात्मक जवाब देने के साथ बाबा के चरित्र को जनता के समक्ष उजागर किया जाएगा। प्रेस क्लब में बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए विक्रम भुल्लर ने कहाकि स्वामी शिवानंद द्वारा उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री, उनके परिवार व वरिष्ठ नेताओं और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर खनन को लेकर झूठे आरोप और अभद्र टिप्पणी की गई थी। कहाकि राजनेताओं और हरिद्वार की जनता के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना संत परम्परा और सामाजिक मर्यादा दोनों का अपमान है, जो स्वामी शिवानंद द्वारा किया गया। उन्होंने अमार्यादित भाषा और झूठे आरोप लगाने के लिए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहाकि इस प्रकार का व्यवहार गंगा संरक्षण की लड़ाई को हिस्सा...

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली सयुक्त सचिव श्री डा0 अशोक कुमार वर्मा के द्वारा वात्सल्य वाटिका का निरीक्षण

Image
हरिद्वार...अशोक सिंघल सेवा धाम (वात्सल्य वाटिका) में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली सयुक्त सचिव श्री डा0 अशोक कुमार वर्मा जी के द्वारा वात्सल्य वाटिका का विस्तृत निरीक्षण किया गया जिसमें टेबिल टेनिस कक्ष अग्निवीर अकादमी, ताईक्वांडो, फुटबाॅल मैदान, वाटिका परिसर, कार्यालय, भोजनालय, छात्रावास आदि को सूक्ष्म रूप से देखा बच्चों के प्रवेश कैसे होते है इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी आपके द्वारा ली गई कार्यालय की समस्त फाइलो का अवलोकन भी किया गया वात्सल्य वाटिका की सभी व्यवस्थाओं को देखकर उनकी स्वछता, रखरखाव बच्चों के आवास की सुन्दर व्यवस्था देखकर प्रशंसा की। इस निरीक्षण के समय श्रीमान अविनाश भदौरिया जी समाज कल्याण अधिकारी, आशीष सैनी निरीक्षण टीम में साथ रहे। वात्सल्य वाटिका के कोषाध्यक्ष श्री नरेश वर्मा जी प्रधानाचार्य श्री उदयराज सिंह जी प्रकल्प अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह जी फुटबाॅल कोच श्री दिलीप दास, ताईक्वाडो कोच श्री अमन राजपूत, कार्यालय प्रमुख श्री नन्दलाल वर्मा, उपप्रधानाचार्या श्रीमति रजनी राणा, आचार्य श्री सुशील कुमार रहे सम्पूर्ण वात्सल्य वाटिका का निरीक...

अलवर वाले बाबा जी की 115वी जयंती के अवसर पर विशाल संत समागम

Image
हरिद्वार -= अखाड़ा रोड स्थित गोपाल भवन मे पं श्री  रामगोपाल शर्मा (अलवर वाले बाबा जी) की 115वी जयंती के अवसर पर एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए गददीनशीन महाराज श्री हर प्रसाद शर्मा जी ने कहा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 पंडित राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा सिद्ध तपस्वी त्याग मूर्ति ज्ञान मूर्ति तपो निधि भक्तों के कष्ट हरता पावन संत थे उनके ज्ञान और तपोबल का प्रताप आज भी श्री गोपाल भवन में तथा महाराज जी के भक्तजनों के बीच विद्यमान है श्री श्री पंडित राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा ज्ञान का एक अखण्ड सूर्य थे जो अपने दिए गये ज्ञान संस्कार और शिक्षा के रूप में हम सभी लोगों के बीच सूक्ष्म रूप में आज भी विद्यमान है जो भी करते हैं वही करते हैं वे साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने करोड़ों भक्तों के दुख दर्द कष्ट अपने तपोबल से दूर किया आज भी उनका तपोबल उनके द्वारा स्थापित सभी स्थानों में विद्यमान है जो भी भक्त सच्ची आस्था लेकर गुरु जी के पावन दरबार में आता है वह बालाजी के श्री चरणों से प्राप्त होने वाली एक चुटकी विभूति से अपने सभी दुख दर्द कष्ट ...

श्री देवपुरा आश्रम में भक्तजनों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन

Image
हरिद्वार 17 दिसंबर 2024 देवपुरा चौक स्थित श्री देवपुरा आश्रम में भक्तजनों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े के श्री महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा भूखे को रोटी प्यासे को पानी इससे बड़ा कोई धर्म नहीं दान सत्य कर्म ही इस पृथ्वी लोक पर मनुष्य के कल्याण का माध्य है  अगर आपके दर पर कोई आता है तो उसे भोजन जलपान अवश्य कराये क्योंकि अगर आपके दर से कोई भूखा प्यासा लौट जाता है तो इससे आपके सत्य कर्म नष्ट हो सकते हैं अगर कोई उम्मीद लेकर आपके दर पर आया है तो उसे खाली हाथ न लौटाये क्योंकि उदासी में ही नकारात्मकता है और संपन्नता में सकारात्मक और समृद्धि का राज छिपा हुआ है अगर आप सुख समृद्धि के साथ-साथ संपन्नता चाहते हैं तो पहले मन में संपन्नता होना मन में दूसरों के प्रति दया भाव होना मन में दूसरों के प्रति आदर का भाव होना आवश्यक है आपकी सोच और बुद्धि ही आपके भविष्य को तय करती है जो उच्च संस्कारवान दयावान लोग सदैव संपन्न होते हैं माता लक्ष्मी की उन पर कृपा रहती है इस अवसर पर महामंडलेश्वर चिदविलासानन्द महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज महं...

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ

Image
 हरिद्वार....17/12/2024 को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अरविंद शर्मा जी, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी,श्री भूपेंद्र सिंह जी और श्रीमती शीला जी ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इसके उपरांत श्री अजय जी ने सभी उपस्थित भैय्या बहनों को मंचासीन अतिथि का परिचय कराया और विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी सभी को दी। मुख्य अतिथि श्री अरविंद शर्मा जी ने सभी भैया बहनों को समय का सदुपयोग करने और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा अलग अलग विषयों पर 90 से अधिक मॉडल बनाए गए। तरुण वर्ग में भौतिक विज्ञान में अदिति चौधरी ने प्रथम, दिव्यांशु नौटियाल ने द्वितीय, रसायन विज्ञान में भुवनेश वर्मा ने प्रथम और जीव विज्ञान में शगुन वर्मा ने प्रथम, यशोदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में हिमांशु शुक्ला और कीर्ति भटनागर ने प्रथम, रोहन नाथ और महक ने द्वितीय, कृष्णा विश्वाश, देव भारद्वाज और अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में ऋत्विक,अंशिक...

विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की मासिक बैठक का आयोजन

Image
हरिद्वार....विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की मासिक बैठक का आयोजन मॉम्स प्राइड अकादमी, शिवालिक नगर में किया गया, जिसमें माननीय प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जी का प्रवास हुआ। बैठक में जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान जी, रवि जोशी जी, अरुण गुप्ता जी, मंजू बालियान सुमन अस्थान अनुराधा चौहान जी, सौरभ सक्सेना जी, वीरेंद्र राघव जी और  जी की उपस्थिति रही। इस बैठक में सेवा विभाग द्वारा संचालित शहरी और ग्रामीण संस्कार शालाओं के विकास पर विचार-विमर्श किया गया। सभी सदस्यों से सुझाव लिए गए कि संस्कार शालाओं में और कौन-कौन से नए पहलुओं को जोड़ा जा सकता है ताकि बच्चों को और बेहतर शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्य प्रदान किए जा सकें। इसके साथ ही, जनवरी में आने वाले गंगा स्नान के अवसर पर संस्कार शालाओं का वार्षिक उत्सव आयोजित करने के बारे में चर्चा की गई। इसमें कौन-कौन सी गतिविधियाँ और कार्यक्रम शामिल किए जाएं, इसे लेकर विचार-विमर्श हुआ। इस वार्षिक उत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ तय की और इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए योजनाएँ बनाई गईं। जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान ने सं...

हरिद्वार में लो प्रेशर पानी, दूषित पानी और लीकेज की व्यवस्था को सुधारे जल संस्थान - सुनील सेठी

Image
हरिद्वार..... जल संस्थान की लापरवाही के खिलाफ सुनील सेठी के नेतृत्व में सामाजिक लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन नही सुधरी व्यवस्था तो दफ्तर के बाहर दिया जाएगा धरना। पूरे हरिद्वार में लो प्रेशर पानी लीकेज एवं उतरी हरिद्वार में सीवर कार्य के दौरान टूट रही पानी की लाइनों की उचित मरम्मत न करने का लगाया आरोप।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आज साथियों सहित पानी की हरिद्वार शहर में उतरी हरिद्वार से लेकर ज्वालापुर मध्य हरिद्वार , कनखल तक सुचारू व्यवस्था न हो पाने पर नाराजगी जताते हुए जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विरोध जताया। सुनील सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार से लेकर ललतारो पुल तक लो प्रेशर और कुछ घंटे पानी की सप्लाई से जनता और श्रद्धालुओ को परेशानी उठानी पड़ रही है ज्वालापुर के कई इलाकों में दूषित पानी की सप्लाई से जनता परेशान है वहीं मध्य हरिद्वार से कनखल उतरी हरिद्वार कई जगह पानी सड़को पर टूटी लाइनों से बह रहा है उतरी हरिद्वार में सीवर लाइन के कार्यों की वजह से पानी से गड्ढे भर रहे है पानी बर्बाद हो रहा है जिसके कारण व्यापारी हो या आमजनता पानी को...

उत्तराखंड विकास प्राधिकरण अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त का प्रांतीय अधिवेशन हुआ संपन्न

Image
हरिद्वार...उत्तराखंड विकास प्राधिकरण अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त का प्रांतीय अधिवेशन हुआ, संपन्न निम्न बने प्रांतीय पदाधिकारी अध्यक्ष श्री सूर्यप्रताप राणकोटि तथा प्रदेश महामन्त्री श्री प्रशांत कुमार सेमवाल चुने गए। श्री सेमवाल वर्तमान में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं । जिनको उनके मृदुभाषी व्यवहार हेतु देहरादून व हरिद्वार में जाना जाता है, प्राधिकरण के साथ साथ राज्य के हितों के लिए हमेशा प्रथम पंक्ति में खड़े रहने वाले व्यक्ति हैं ।

जय ऑटो सर्विस शोरूम का हुआ शुभारंभ, किए दमदार बैटरी वाहन लॉन्च

Image
हरिद्वार, जगजीतपुर 15दिसंबर 2024 जय ऑटो सर्विस शोरूम का शुभारंभ किया गयाl जिसमे विक्ट्री और इवको के वाहन लॉन्च किए गए l इवको कंपनी के वाहन की विस्तार से जानकारी देते हुए अमित कुमार ने बताया कि Evco Auto Mobile Pvt. LTD. ने अपने प्रोडक्ट दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किए हैं l जिसमे 5 किलोवाट की मोटर कंट्रोलर है 72 वाट में है सिंगल बैटरी है 320 एच की, हरिद्वार शहर में 180 से 200 किलोमीटर का माइलेज देती है, कोई भी मालिक ₹100 की बिजली से चार्ज करके 1800 से लेकर ₹2000 हर रोज की आमदनी कर कर सकते हैं इस प्रकार हर व्यक्ति आराम से जीवकोपार्जन कर परिवार का भरण पोषण कर सकता हैlइसके अलावा एक अन्य मॉडल भी है 4 किलो वाट में जो की ₹100 की बिजली की खपत के बाद 160 किलोमीटर का माइलेज देती है l सीएनजी के मुकाबले एल 5 वाहनों में कम लागत से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है..सभी वाहनों पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है l इस अवसर पर शोरूम के मालिक श्री अमित कुमार एवम कमल कुमार शर्मा , राजेश भट्ट (संरक्षक) यूनियन हरिद्वार, कुलदीप सैनी (प्रधान), काका (नरेश) प्रधान, राजेंद्र यादव (प्रधान,) महबूब शाह...

परम पूज्य गुरुदेव हेमकांत शरण महाराज ज्ञान का गंगासागर थे श्री महंत बिहारी शरण दास महाराज

Image
 हरिद्वार 15 दिसंबर 2024 को रानीपुर मोड़ स्थित श्री कृष्णा आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव साकेतवासी 1008 हेमकान्त शरण जी महाराज की 12वीं पावन पुण्यतिथि संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच मनायी गयी इस अवसर पर बोलते हुए  जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री अयोध्या दास महाराज ने कहा साधु संत ऋषि मुनि अपने तपोबल व अर्जित ज्ञान के माध्यम से भक्तों को भगवान श्री राम की शरण में जाने का मार्ग दिखाते हैं इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत बिहारी शरण महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव गोलोक वासी श्री श्री 1008 श्री महंत स्वामी हेमकांत शरण  महाराज इस पृथ्वी लोक पर अपार ज्ञान का सागर थे धर्म कर्म पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से गुरुदेव ने संपूर्ण विश्व में धर्म एवं सनातन की अलख जगायी भक्तों को सत्य के मार्ग से भगवान राम की शरण में ले जाने वाले पावन त्याग मूर्ति तपो निधि एक विशाल गंगासागर थे कहते हैं ना कि सारे तीरथ बार-बार गंगा सागर एक बार मेरे पावन गुरुदेव का पावन सानिध्य इतना पावन था की जो उनकी शरण में आया वह भगवान राम के भजन में एकांत चित हो गया और गुरुदेव की कृपा से ...

माँ शाकुंभरी गंगा सेवा परिवार की ने मातृ आँचल कन्या विद्यापीठ में कन्याओ को भोजन प्रसाद वितरण किया

Image
हरिद्वार..14.12.2024 को माँ शाकुंभरी गंगा सेवा परिवार की तरफ से मातृ आँचल कन्या विद्यापीठ में कन्याओ को भोजन कराने की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ.... 🙏🙏 जय माता रानी की 🙏🙏मौके पर मुकेश मनवाल जी, अमिता गुप्ता जी, दीपमाला चौहान जी, संदीप सैनी जी, प्रिया शर्मा जी, दीपिका शर्मा जी आदित्या झा जी,मोहित शर्मा जी,रविंदर कोर जी, आदित्या भारद्वाज जी, प्रियंका जी, ज्योति जी,अर्पण ग्रोवर जी उपस्थित रहे......

सतगुरु की संगत मनुष्य को सार्थकता की ओर ले जाते है....महंत दुर्गादास महाराज

Image
हरिद्वार 14 दिसंबर 2024 को  गुरु साधन कुटीर मे एक संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत दुर्गादास महाराज ने कहा धर्म कर्म और सतगुरु की संगत मनुष्य को सार्थकता की ओर ले जाते है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत प्रहलाद दास महाराज ने कहा सत्संग का अर्थ है सत्य की संगत सत्संग मनुष्य को सत्य की राह पर ले जाने के साथ-साथ ईश्वर की ओर जाने वाले मार्ग की ओर ले जाता है इस अवसर पर महंत दिनेश दास महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज धर्मदास महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद कोतवाल रामदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे

जूना अखाड़े में भगवान दत्तात्रेय जयंती का आयोजन

Image
हरिद्वार 14 दिसंबर 2024 को प्रसिद्ध जूना अखाड़े में भगवान दत्तात्रेय जयंती बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ परम पूज्य श्री हरि गिरि महाराज श्री प्रेम गिरि  महाराज वह अन्य गुरुजनों की परम कृपा अनुसार भगवान दत्तात्रेय जी की विधि विधान से सभी संतो द्वारा पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर बोलते हुए कोठारी महंत महाकाल गिरी महाराज ने कहा भगवान दत्तात्रेय भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करने वाले परम आराध्य है डाकघर के पास पडने वाले चौराहे पर लगी भगवान दत्तात्रेय जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर सेक्रेटरी महेश पुरी महाराज सेक्रेटरी पशुपति गिरी महाराज कारोबारी महेंद्र भारती महाराज कोठारी श्री महाकाल गिरि महाराज थानापति परमानंद गिरि महाराज थानापति विश्व आनंद गिरि स्वामी परमानंद गिरि स्वामी गौतम गिरी महाराज सहित  अनेकों संत महापुरुष उपस्थित थे

गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Image
हरिद्वार 14 दिसंबर 2024 को गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें श्री महंत श्री छट्ठूनाथ ने कहा नाथ संप्रदाय गुरु गोरखनाथ के बताये मार्ग पर चलकर सनातन धर्म को बल प्रदान करने का कार्य करेगा तथा संपूर्ण विश्व में सनातन की धर्म पताका फहरने का कार्य करेगा जब-जब देश पर संकट आया है नागा संप्रदाय नाथ संप्रदाय ने देश की रक्षा के लिए तलवार उठाने से भी परहेज नहीं किया है अगर सनातन पर प्रहार बंद ना हुआ तो अखाड़ा और उसका संपूर्ण संत संप्रदाय सड़कों पर उतरकर सनातन धर्म को बचाने के लिए अपने प्राण तक निछावर कर देंगा हिंदुत्व सनातन की आत्मा है इस पर प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा धर्म संप्रदाय तथा सनातन को बचाने के लिए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा इस अवसर पर श्री शंकर नाथ महाराज प्रदेश महासचिव राजस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज राष्ट्रीय महासचिव श्री सर्वनाथ महाराज महामंत्री श्री भरत नाथ श्री अनिल नाथ इस अवसर पर कान छेदने का अनुष्ठान संपन्न हुआ

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन जनता का कर रहा उत्पीड़न- सुनील सेठी

Image
हरिद्वार...बिलों में भारी कमियां अतरिक्त चार्ज जोड़ जनता पर डाला जा रहा अनावश्यक भार और अब स्मार्ट मीटर के नाम पर ओर पड़ेगा जनता पर बोझ । महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष सुनील सेठी की अध्यक्षता  में बैठक कर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के खिलाफ रोष जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा। सुनील सेठी ने कहा कि बिजली के बिलों में भारी कमियां है जिसकी वजह से जनता हो या व्यापारी त्रस्त है बिलों में अनावश्यक चार्जेस,अतरिक्त यूनिट चार्जेस जोड़ बड़ा बिल विभाग जनता का शोषण कर रहा है जिसकी वजह से जनता इन महंगे बिलों के करो से परेशान है जितना बिल पहले दो माह का आता था अब वो एक माह में आ रहा है जो विभाग की मनमानी है और अब स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी विभाग कर रहा है जो ओर अतिरित भार जनता पर डालेगा। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को विद्युत विभाग द्वारा जारी मनमानी पर ध्यान दे जनता को राहत दिलवानी चाहिए।जिसमे जनता की स्तिथि देखते हुए सुधार की आवश्यकता है क्योंकि हर व्यक्ति मध्यम वर्गीय से लेकर सामान्य तक बड़े बिलों को देने में समर्थ नहीं है जिस पर सरकार को विभागो की कार्य...

*☘️भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आया परमार्थ निकेतन**💐भारतीय वन सेवा अधिकारी आध्यात्मिक जागरण हेतु आये परमार्थ निकेतन* *✨गंगा संरक्षण के लिए जन भागिदारी हेतु प्रशिक्षण**🌺वाइल्ड लाइफ इन्स्टिट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून, में प्रशिक्षण ले रहे 25 भारतीय वन सेवा अधिकारियों ने विश्व विख्यात गंगा जी की आरती में किया सहभाग**💥स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से मिलकर लिया आशीर्वाद*

Image
ऋषिकेश, 13 दिसम्बर। भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ इन्स्टिट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून में चल रहे गंगा संरक्षण से संबंधित प्रशिक्षण के दौरान आध्यात्मिक जागरण हेतु वे सभी परमार्थ निकेतन आये। इस प्रतिनिधिमंडल में 17 वन सेवा अधिकारी और उनके परिवारजन कुल 30 सदस्य शामिल थे, जो भारत के विभिन्न राज्यों से आए थे। भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में विश्व विख्यात गंगा जी की आरती में सहभाग किया। गंगा जी के तट पर आयोजित इस आयोजन ने अधिकारियों को गंगा जी की पवित्रता और पर्यावरणीय महत्व को समझने का अनूठा अवसर प्रदान किया। इन अधिकारियों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से मुलाकात की और गंगा जी के संरक्षण में जन भागीदारी को लेकर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया। भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिये गंगाजी के आध्यात्मिक महत्व पर स्वामी जी के साथ एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।  स्वामी जी ने बताया कि गंगाजी केवल एक नदी नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का आधार है। यह हमारी संस्कृति, जीवनशैली, और धर्म से जुड़ी हुई है इसलिए, इसके संरक्...

परम पूज्य गुरुदेव पूर्व आचार्य महामंडलेश्वर आनन्द पीठाधीश्वर स्वामी देवानन्द सरस्वती जी महाराज के सानिध्य मे श्री गीता जयंती महोत्सव 2024 संपन्न

Image
हरिद्वार 13 दिसंबर 2024  श्यामपुर स्थित स्वामी देवानन्द सरस्वती आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव पूर्व आचार्य महामंडलेश्वर आनन्द पीठाधीश्वर स्वामी देवानन्द सरस्वती जी महाराज की पावन कृपा स्वरूप श्री गीता जयंती महोत्सव 2024 संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के महंत स्वामी महानन्द महाराज ने कहा जिस प्रकार गुरुजनो का पावन सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है उन्हें धर्म कर्म के माध्यम से ईश्वर तक पहुंचाने की युक्ति बता देता है इसी प्रकार श्री गीता जी में जो भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिये  हैं अगर उनमें से कुछ को भी मनुष्य अपने जीवन में धारण कर ले तो उसके जीवन का उद्धार हो जाए इस अवसर पर आश्रम में ध्वजा रोहण कार्यक्रम श्री गीता पारायण श्री गीता महायज्ञ सहित संत महापुरुषों व भक्तजनों हेतु भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर महंत रघुवीर दास महाराज महंत नरेशानन्द महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत बिहारी शरण महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज स्वामी आकाश गिरी महार...

श्री माता काली कमली आश्रम में परम पूज्य ब्रह्मलीन गुरुदेव माता ब्रह्मगिरी महाराज माता बुद्धगिरी महाराज परम पूज्य गुरुदेव प्रयाग गिरी भारत गिरी की पावन स्मृति में विशाल संत समागम

Image
हरिद्वार 13 दिसंबर 2024 खड़खड़ी भीमगोडा स्थित श्री माता काली कमली आश्रम में परम पूज्य ब्रह्मलीन गुरुदेव माता ब्रह्मगिरी महाराज माता बुद्धगिरी महाराज परम पूज्य गुरुदेव प्रयाग  गिरी भारत गिरी आदि सभी गुरु भगवान की पावन स्मृति में एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम की महंत साध्वी विजय गिरी महाराज ने कहा गुरु के श्री मुख से निकलने वाले पावन वचन भक्तों के मन मस्तिष्क में बसे अंधकार को दूर कर उसमें ज्ञान का उदय कर देते सभी पावन भक्तों को सत्य के मार्ग से भगवान के श्री चरणों में ले जाने वाले परम तपस्वी त्याग मूर्ति संत थे इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी गोपाल गिरी महाराज ने कहा गुरुजनों की पावन शरण तन मन को पावन कर देती है और मस्तिष्क को ज्ञान के द्रव्य से द्रवित कर देती है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कहा भगवान का भजन और गुरु के श्री मुख से निकले पावन वचन मनुष्य को भले बुरे की पहचान कराते हैं उनके ज्ञान का संवर्धन करते हैं महंत राम मुनि महाराज ने कहा गुरु इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान रूपी गंगा के रूप में प्रवाहित हो रहे हैं यह श...

मेयर पद के लिए सुनील सेठी बने हरिद्वार के व्यापारियों, पंजाबी समाज, सर्व समाज की पहली पसंद

Image
 हरिद्वार...व्यापारी वर्ग हो या सर्व समाज के लिए जनहित प्रयास लगातार पिछले कई वर्षों से सुनील सेठी ने एक अलग स्थान हरिद्वार की राजनीति में अपने जनहित व्यापारहित कार्यों से स्थापित किया जिसमें हर वर्गीय व्यक्ति हो या समाज सभी के लिए समाज से जुड़े विषयों पर जनहित के मुद्दों पर शासन प्रशाशन का ध्यान आकर्षित कर आम इंसान की समस्या से निजात को सुनील सेठी द्वारा धरातल पर कार्य किया जाता रहा इन्हीं सब विशेषताओं जनसेवा को देखते हुए आज के समय में भाजपा से मेयर पद के लिए विभिन्न नामों पर सुनील सेठी का नाम हर व्यक्ति की जुबान के साथ भाजपा के शीर्ष नेताओं पर है विश्वशनीय सूत्रों की माने तो उत्तराखंड के भाजपा के कई शीर्ष नेता भी हरिद्वार नगर निगम सीट को जितने के लिए इस बार पंजाबी समाज से संबंध रखने वाले किसी धरातली सामाजिक व्यक्ति को मेयर लड़वाने की तैयारी में है उसी आधार पर सुनील सेठी की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है क्योंकि समाज के कई वर्गों के लिए हमेशा संघर्षित सेठी को जनता का व्यापारियों का सर्व समाज का आशीर्वाद भी मिलता दिख रहा है इस विषय पर सुनील सेठी से वार्ता करने पर उन्ह...

हमेशा सेवा मै आगे रहने का प्रयास करें, सेवा परमो धर्म: मंजू बालियान

Image
हरिद्वार...राष्ट्रीय श्री राम सेवा संगठन की महिला शक्ति हरिद्वार निवासी वरिष्ठ समाज सेवी  मंजू बालियान प्रदेश अध्यक्ष एवं पुरुष वर्ग मै  हरिद्वार के  वरिष्ठ समाज सेवी प्रदेश अध्यक्ष सुनील गाबा ,प्रदेश मीडिया प्रभारी  सौरव सक्सेना , सक्रिय कार्यकर्ता वजीर शर्मा एवं कुशल श्रीवास्ताव  आजकल अलग अलग क्षेत्रों मै अपनी अच्छी सेवाओं को लेकर काफी  चर्चाओ मै है। इस संगठन  की खास बात है कि  सेवा का मौका  मिलते ही तन मन धन से सहयोग को तत्काल आगे बढ़कर अपने कार्यो को सफल अंजाम देना एवं उस पर समीक्षा बैठक कर आगे के  कार्यो के  लिए सक्रिय रहना इस संगठन का उदेश्य है। हाल ही मै इस ग्रुप द्वारा एक निर्धन कन्या के  विवाह मै सभी ने पूर्ण सहयोग करते हुए धनराशि एवं कपड़े कन्या के  घर स्वम जाकर वधू को आशीर्वाद दिया इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय भागवत परिवार द्वारा की जा रही 21 निर्धन कन्याओ को भी इनके द्वारा पूर्ण सहयोग  किया जा रहा है। इस संगठन द्वारा वर्तमान मै असहाय , पीड़ित एवं दुखी बुजुर्गो पर कार्य कर उनको खुशिया लौटाने मै भी पूर्ण...

देश में पहली बार “उत्तराखंड” में ढाई दिन की बच्ची का देहदान

Image
हरिद्वार... देहरादून...देहदान को सबसे उत्तम दान और महादान माना जाता है। इसके माध्यम से अनुसंधान और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा मिलता है।कुछ ऐसा ही उत्तराखंड दून मेडिकल कॉलेज में देखने को मिला है।यहां देहरादून में ढाई दिन की बच्ची का दून मेडिकल कॉलेज में देहदान किया गया। 2 दिन पहले जन्मी बच्ची मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में हृदय संबंधी रोग के कारण भर्ती थी।लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका।दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अनुराग अग्रवाल के अनुसार बीते 9 दिसंबर को दून अस्पताल में जन्मी बच्ची को हार्ट से रिलेटेड प्रॉब्लम थी।जिसका आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने बताया कि मोहन और दधीचि देहदान समिति ने बच्ची के माता-पिता को देहदान करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्ची 2 दिन पहले ही इस दुनिया में आई थी।लेकिन दुर्भाग्यवश बच्ची सरवाइव नहीं कर पाई.डॉ. अनुराग अग्रवाल का कहना है कि मेडिकल का कोर्स कर रहे एमबीबीएस स्टूडेंट्स, एनाटॉमी डिपार्टमेंट और अलग-अलग विभागों के लिए देहदान बहुत सहायक सिद्ध होता है।इसलिए दोनों समितियों का देहदान करवाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके अनु...

जागरूकता के अभाव में होते हैं दांत संबंधित रोग--- डाo इला

Image
हरिद्वार 11 दिसंबर 2024,..भीमगोड़ा पंजाब सिंध क्षेत्र में "*पर्ल डेंटल क्लीनिक*" का शुभारंभ हुआ l क्लीनिक में दांतों से संबंधित रोगों का इलाज किया जाएगा l जिसमें प्रमुख रूप से रूट कैनाल ट्रीटमेंट, ब्लीचिंग, स्केलिंग, गम सर्जरीज ,बोन का उगना पायरिया का ट्रीटमेंट ,दांत हिलते हैं उनका इलाज, ब्रेस लगवाना, दांतों को निकलवाना आदि दांतों के हर तरह का इलाज किया जाएगा lक्लीनिक में ऑर्थो पेशेंट्स व बच्चों के दांतों का सभी तरह के इलाज की सुविधा रहेगी l आकस्मिक स्थिति में भी मरीज को इलाज की सुविधा मिलेगी l डॉ इला ने बताया की क्लीनिक में मसूड़े और हड्डी से संबंधित सभी रोगों का इलाज उपलब्ध कराया जाएगा तथा लेजर ट्रीटमेंट भी उपलब्ध होगा l उन्होंने बताया कि आज जागरूकता की कमी से लोग रोग की पहचान नहीं कर पाते हैं और पायरिया जैसे रोग उन्हें लग जाते हैं जिसका पता उन्हें तब चलता है जब उनके दांत गिरने लगते हैं l उन्होंने कहा कि यहां मरीजों के रोगों के इलाज के साथ-साथ उनको जागरूक करने का भी काम किया जाएगा l इस अवसर पर भाजपा नेता मदन कौशिक, युवा भाजपा नेता विदित शर्मा, शैंकी चावला (पति )...

ऊर्जा निगम घर घर लगाएगा स्मार्ट मीटर,अधीक्षण अभियंता के सरकारी आवास से स्मार्ट मीटर का हुआ शुभारंभ,सरकारी कार्यालयों और आवास पर तेजी से चलेगा कार्य

Image
इंद्र कुमार शर्मा                       हरिद्वार..रुड़की में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद अब तेज हो चुकी है इसका शुभारंभ रुड़की ऊर्जा निगम के अधीक्षण  अभियंता अमित कुमार  के सरकारी आवास से हुआ  है। इस दौरान   अधीक्षण अभियंता  अमित कुमार ने बताया कि रुड़की सहित सभी जगह जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर तेजी से लगाए जाएंगे इससे बिजली चोरी पर  भी बड़े पैमाने पर विराम लग सकेगा।उन्होंने कहा कि आज स्मार्ट मीटर का शुभारंभ उनके सरकारी आवास से हुआ है जल्द ही सभी सरकारी आवासों और सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर का कार्य तेजी से चलाया जायेगा।उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ मिलेगा। अब मोबाइल फोन के रिचार्ज की तरह स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कराना पड़ेगा तभी बिजली मिलेगी। स्मार्ट मीटर   के शुभारंभ के अवसर पर ऊर्जा निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर   ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा,अधिशासी अभियंता मीटर रवि कुमार,अधिशासी  विनोद...

पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी में मदद करेगी सरकार,रिटायर्ड जवानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र जल्द होगा शुरू : रेखा आर्या

Image
इंद्र कुमार शर्मा   हरिद्वार    देहरादून...भविष्य में प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की बेटियों की शादी में सरकार 50,000 रुपये की मदद करेगी। इसके अलावा रिटायर होने वाले पीआरडी जवानों के व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए एक केंद्र भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। यह घोषणाएं बुधवार को युवा कल्याण निदेशालय मैदान ननूरखेड़ा में आयोजित प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस की रैतिक परेड में खेल व युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने की । इसके पहले उन्होंने रैतिक परेड का निरीक्षण किया और विभागीय मंत्री के तौर पर परेड की सलामी ली। रैतिक परेड के आयोजन में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सबसे पहले खुले वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया । इसके बाद परेड ने मंच के सामने तेज चाल चलते हुए कैबिनेट मंत्री को सलामी दी । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पहले प्रांतीय रक्षक दल का स्थापना दिवस नियमित रूप से नहीं मनाया जाता था, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 2022 से यह तय किया कि हर साल स्थापना दिवस मनाया जाएगा । उन्होंने मंच से ही स्थापना दिव...

एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश को गार्गी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 25 व्हील चेयर भेंट की..

Image
हरिद्वार....एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश को गार्गी चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक आदरणीय सतीश त्यागी जी और अभिषेक त्यागी जी के साथ 25 व्हील चेयर भेंट की!!! इस अवसर पर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश की निदेशक डॉ मीनू सिंह मैम,डीन डॉक्टर जया चतुर्वेदी, डॉ उदित चौहान,जनसंपर्क अधिकारी श्री संदीप सिंह सहित कई अन्य स्टाफ एवं कार्मिक उपस्थित रहे!!! इस मानवीय कार्य के लिए प्रेरणा स्रोत रहे डॉक्टर उदित चौहान जी का विशेष आभार🙏

दिवंगत पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई

Image
दिवंगत पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई हरिद्वार। उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट, सुदेश आर्य एवं जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार के प्रतिनिधि ने पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फण्ड) के अन्तर्गत दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के क्रम में श्रीमती आशा, पत्नी स्व. दीपक नेगी संवाददाता राष्ट्रीय सहारा हरिद्वार को आर्थिक सहायता के पांच लाख के बैंक ड्राफ्ट प्रदान किये। श्रीमती आशा ने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिये उत्तराखण्ड सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।